मोहरदा जलापूर्ति योजना में अनियमितता के खिलाफ जेएनएसी में कांग्रेस का प्रदर्शन

बिरसानगर मोहरदा जलापूर्ति योजना में अनियमितता के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जेएनएसी कार्यालय में प्रदर्शन किया.

By ASHOK JHA | April 19, 2025 9:32 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मोहरदा जलापूर्ति योजना में अनियमितता के खिलाफ शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जेएनएसी कार्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उप नगर आयुक्त के नाम विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. विशेष पदाधिकारी ने सोमवार को नगर आयुक्त, जुस्को के अधिकारी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष की त्रिस्तरीय वार्ता का आश्वासन दिया. कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते योजना को जनहित में पूरा नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह योजना 2005 में शुरू हुई और 2017 में आंशिक जलापूर्ति शुरू हुई, लेकिन अब भी 25–30% घरों तक पानी नहीं पहुंचा है और समय निर्धारित नहीं है. प्रदर्शन में राकेश तिवारी, शफी अहमद खान, संजय घोष, पप्पू सिंह उज्जैन, अजय मिश्रा, बंटी सिंह राजपूत, फरहत बेगम समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है