co ck naidu trophy match at keenan stadium : कीनन में खेले जायेंगे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के दो मुकाबले, झारखंड टीम घोषित

जमशेदपुर. कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी की शुरुआत 16 अक्तूबर से होगी.

By NESAR AHAMAD | September 30, 2025 8:52 PM

जमशेदपुर. कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी की शुरुआत 16 अक्तूबर से होगी. इस प्रतियोगिता के दो मुकाबलों की मेजबानी जमशेदपुर को सौंपी गयी है. कीनन स्टेडियम में 16 अक्तूबर से झारखंड और गोवा के बीच चार दिवसीय मुकाबला खेला जायेगा. वहीं, 26 अक्तूबर से झारखंड की टीम कीनन में ही पंजाब से भिड़ेगी. इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड की अंडर-23 टीम की घोषणा कर दी गयी है. झारखंड की टीम में मो कौनैन कुरैशी, सुभम शर्मा, यश पी भगत (विकेटकीपर), रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), नकुल कुमार यादव, आर्यन हुड्डा, राजनदीप सिंह (कप्तान), ओम सिंह, अभिषेक यादव, अमित कुमार, रौनक कुमार, मो अफसर, विदेश दत्ता, ऋतिक आनंत, तनिश चौबे, शमशाद अहमद व सत्या सेतु शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है