Cisce national archery championship : गुलमोहर की तनु ने सीआइएससीइ नेशनल तीरंदाजी में जीते दो पदक

जमशेदपुर. केरल में 29-31 अगस्त तक सीआइएससीइ नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | September 4, 2025 8:51 PM

जमशेदपुर. केरल में 29-31 अगस्त तक सीआइएससीइ नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें गुलमोहर स्कूल की छात्रा तनु कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक अपने नाम किये. तनु ने बिहार-झारखंड क्षेत्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडियन राउंड के 40 मीटर और इंडियन राउंड ओवरऑल वर्ग में रजत पदक हासिल किये. गुरुवार को स्कूल की प्राचार्या प्रीति सिन्हा ने तनु को स्कूल प्रांगण में सम्मानित किया. मौके पर खेल शिक्षक व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है