chess tournament for deaf at jrd : रांची के राजीव व जमशेदपुर की दीपमाला शीर्ष पर

झारखंड स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ द डिफ की मेजाबनी में शनिवार 13 सितंबर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.

By NESAR AHAMAD | September 13, 2025 10:21 PM

जमशेदपुर. झारखंड स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ द डिफ की मेजाबनी में शनिवार 13 सितंबर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. मूक-बधिर खिलाड़ियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन ओपन वर्ग में चार राउंड तक के मुकाबले खेले. इसमें रांची के राजीव बनर्जी (4 अंक) शीर्ष पर है. वहीं, रांची के सुदीप व अशोक कुमार सिंह 3.5-3.5 अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. जमशेदपुर के अख्तर हुसैन, गिरिडीह के उमाकांत, दिनेश महतो, सचिन महतो व मो शाहबान तीन-तीन अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं, महिला वर्ग में दो राउंड तक के मुकाबले खेले गये. इसमें जमशेदपुर की दीपमाला दो अंक के साथ पहले स्थान पर है. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ द डिफ के वाइस चेयरमैन समिरन लाल ने किया. मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में वसीम वारसी, अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर जयंत कुमार भुइंया, चंदन कुमार प्रसाद, मनोज पांडे, शुभांगी वर्मा मौजूद थे. उक्त जानकारी झारखंड स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ द सचिव मनीष कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है