Chess tournament for deaf at jrd tata sports complex : राजवी बनर्जी और दीपमाला ने जीता खिताब

झारखंड स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ द डीफ की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | September 14, 2025 8:48 PM

जमशेदपुर. झारखंड स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ द डीफ की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. बधिर खिलाड़ियों के आयोजित इस प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में रांची के राजीव बनर्जी (6.5 अंक) चैंपियन बने. रांची के संदीप (6 अंक) दूसरे और अशोक कुमार (5.5) तीसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में जमशेदपुर की दीपमाला (3 अंक) ने खिताब अपने नाम किया. रूख्सार (2 अंक) दूसरे व नाजिया बानो तीसरे स्थान पर रही. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय मौजू थे. उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया. मौके पर एसबीआइ की महाप्रबंधक कविता कुमारी, झारखंड बधिर क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष समीरन लाल और झारखंड बधिर क्रीड़ा परिषद के सचिव मनीष कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय ऑर्बिटर जयंत कुमार भुइयां व अन्य मौजूद थे. अंतरराष्ट्रीय ऑर्बटिर चंदन कुमार प्रसाद ने प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका निभायी. वहीं, निर्णायक दल में एसएनए शुभांगी वर्मा व मनोज पांडे भी शामिल थे. सुनने में असमर्थ कुल 37 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में शिरकत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है