chess player dishita and adhiraj : अंडर-13 नेशनल चेस टूर्नामें में दिशिता व अधिराज का शानदार प्रदर्शन

गोवा में 3-9 सितंबर तक 38वीं नेशनल अंडर-13 ओपन चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | September 9, 2025 11:32 PM

जमशेदपुर. गोवा में 3-9 सितंबर तक 38वीं नेशनल अंडर-13 ओपन चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर के अधिराज मित्रा व दिशिता डे ने शानदार प्रदर्शन किया. दिशिता डे ने कुल 11 राउंड में 7.5 अर्जित करते हुए बालिका अंडर-13 आयु वर्ग में 14 स्थान हासिल किया. दिशिता को छह हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला. वहीं, अंडर-13 ओपन वर्ग में अधिराज मित्रा ने 15वां स्थान प्राप्त किया. अधिराज ने 11 राउंड में कुल अंक बनाए. अधिराज को भी इनाम स्वरूप छह हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन के सचिव एनके तिवारी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है