chero archer’s into archery premier league semifinal : चेरो आचर्स की टीम एपीएल के सेमीफाइनल में
जमशेदपुर. चेरो आर्चर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आर्चरी प्रीमियर लीग (एपीएल) के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है.
जमशेदपुर. चेरो आर्चर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आर्चरी प्रीमियर लीग (एपीएल) के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. रविवार को सेमीफाइनल मैच में चेरो आर्चर्स का सामना राजपूताना रॉयल्स से होगा. शनिवार को लीग के आठवें दिन चेरो आर्चर्स की टीम ने एक महत्वपूर्ण मैच में राजपूताना रॉयल्स को 5-3 से मात देकर अंतिम चार में पहुंचने में कामयाब रही. टीम ने आत्मविश्वास के साथ दिन की शुरुआत की. पहला सेट 74-71 से जीतकर दूसरे सेट में राजपूताना रॉयल्स को बराबरी पर रोक दिया. तीसरे सेट में मामूली हार के बावजूद, आर्चर्स ने चौथे सेट में 78-75 से निर्णायक जीत हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया. फाइनल स्कोर 74-77, 77-77, 77-78, 78-75 रहा. इस मैच में चेरो आर्चर्स के मैथियास ने लगातार 10 अंक अर्जित किये. कोच पूर्णिमा महतो की देखरेख में टीम ने संयम बनाए रखा और जीत हासिल की. एक अन्य सेमीफाइनल में पृथ्वीराज योद्धा का सामना माइटी मराठाज से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
