Jamshedpur news. राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस के शिविर 42 यूनिट रक्त संग्रह

रक्तदाताओं के बीच ही कांग्रेस नेताओं द्वारा केक काटकर रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी के दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना की

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 19, 2025 6:56 PM

Jamshedpur news.

झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का 55वां जन्मदिन पर गुरुवार को धतकीडीह स्थित जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लगातार भारी बारिश के बावजूद 42 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. साथ ही रक्तदाताओं के बीच ही कांग्रेस नेताओं द्वारा केक काटकर रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी के दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना की गयी. कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, रविंद्र कुमार झा, संजीव श्रीवास्तव, विजय यादव, परितोष सिंह, संजय यादव, नलिनी सिन्हा, जिअभिजीत सिंह, राहुल गोस्वामी, सुरेंद्र शर्मा, सफी अहमद खान समेत अन्य युवा कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है