Jamshedpur news. किसान मित्र की कई मांगें मानी गयी, हड़ताल से वापसी का आग्रह
किसान मित्रों को 24 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी
Jamshedpur news.
कृषि विभाग के आत्मा के अंतर्गत डुमरिया ब्लॉक को छोड़कर जिले के सभी 10 प्रखंडों में कार्यरत किसान मित्र हड़ताल पर हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत निर्गत विभागीय राज्यादेश में उनकी मांगों को मंजूरी दे दी. इसके तहत किसान मित्रों को 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी. वहीं प्रत्येक किसान मित्र को एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त 12 हजार रुपये प्रति वर्ष दिये जाने का प्रावधान किया गया है. इस प्रकार किसान मित्र को कुल 24 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है. किसान मित्रों को अविलंब हड़ताल समाप्त कराने को कहा गया है. वहीं हड़ताल से वापस कार्य में नहीं आने वाले किसान मित्रों को चिह्नित कर सूची उपलब्ध कराने को भी कहा गया है. उन किसान मित्र को राज्य सरकार द्वारा देय अतिरिक्त राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
