Jamshedpur News : बागबेड़ा : भाई से झगड़ा कर घर से निकले युवक का नदी में मिला शव, पिता ने कही ये बात

Jamshedpur News : जुगसलाई धोबी लाइन के रहने वाले शिव कुमार शर्मा (28) का शव मंगलवार को बागबेड़ा पुलिस ने बड़ौदा नदी घाट से बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

By RAJESH SINGH | May 7, 2025 12:51 AM

Jamshedpur News :

जुगसलाई धोबी लाइन के रहने वाले शिव कुमार शर्मा (28) का शव मंगलवार को बागबेड़ा पुलिस ने बड़ौदा नदी घाट से बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. शिव कुमार शर्मा अपने पिता के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की मरम्मत करने का काम करता था. घटना सोमवार देर शाम की है. घटना के संबंध में शिव कुमार शर्मा के पिता रमेश शर्मा के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पिता रमेश शर्मा ने बताया कि सोमवार की देर शाम को शिव कुमार का घर पर ही उसके भाई से किसी बात को लेकर कुछ विवाद हो गया था. जिसके बाद वह घर से गुस्सा होकर निकल गया था. इस दौरान उसने फोन भी घर पर ही छोड़ दिया था. दो तीन घंटे तक वापस नहीं लौटने के बाद परिवार के लोगों ने शिव कुमार शर्मा की खोजबीन शुरू की. देर रात तक शिव कुमार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिवार के लोग घर वापस आ गये. मंगलवार की सुबह खोजबीन के दौरान सूचना मिली कि बागबेड़ा बड़ौदा घाट पर एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद परिजन बड़ौदा घाट पहुंचे, जहां उन लोगों ने शव की शिनाख्त शिव कुमार शर्मा के रूप में की. पुलिस ने गुस्से में आत्महत्या करने की आशंका जता रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है