Jamshedpur News : बिरसानगर शांति समिति के सदस्य को मिल रही धमकी, कार का टायर भी ले गये बदमाश, वारदात सीसीटीवी में कैद

Jamshedpur News: बिरसानगर जोन नंबर-पांच निवासी गुलजार सिंह को पिछले कुछ दिनों से धमकी मिल रही है. बदमाशों ने उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा टायर की भी चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 12:09 AM

Jamshedpur News:

बिरसानगर जोन नंबर-पांच निवासी गुलजार सिंह को पिछले कुछ दिनों से धमकी मिल रही है. बदमाशों ने उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा टायर की भी चोरी कर ली. गुलजार सिंह ने इसकी शिकायत बिरसानगर थाना में की. कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को मामले की शिकायत एसएसपी से की है. गुलजार सिंह के अनुसार वे बिरसानगर शांति समिति के सदस्य हैं और ठेकेदारी करते हैं.

बदमोशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

गत 20 दिसंबर को कुछ युवकों ने घर के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़ दिया. इसके अलावा 16 फरवरी की रात परिवार के साथ कार से घर लौटने के क्रम में रास्ते में स्विफ्ट डिजायर कार में सवार युवकों ने ओवरटेक कर रोका और पिस्तौल का भय दिखाने लगे. गुलजार सिंह के अनुसार वह युवकों को नहीं पहचानते. इसकी शिकायत बिरसानगर थाना में की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद बदमाशों का मनोबल बढ़ गया. मंगलवार की रात बदमाशों ने कार के टायर की चोरी कर ली. इसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जिसमें तीन से चार युवक दिख रहे हैं. बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है