Jamshedpur News : बिरसानगर : ठेका कंपनी एसबीइपीएल में लूटकांड का मुख्य आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

बिरसानगर जोन नंबर-11 में सावित्री कॉम्प्लेक्स स्थित ठेका कंपनी एसबीइपीएल में प्रवेश कर हथियार का भय दिखा कर 10 लाख रुपये लूट के मामले का फरार आरोपी अजय सिंह उर्फ अजय बाल्मिकी उर्फ मोटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By RAJESH SINGH | January 16, 2026 1:28 AM

बुधवार की रात भी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहा था अजय सिंह

Jamshedpur News :

बिरसानगर जोन नंबर-11 में सावित्री कॉम्प्लेक्स स्थित ठेका कंपनी एसबीइपीएल में प्रवेश कर हथियार का भय दिखा कर 10 लाख रुपये लूट के मामले का फरार आरोपी अजय सिंह उर्फ अजय बाल्मिकी उर्फ मोटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से देसी कट्टा और जिंदा गोली बरामद की है. अजय मूल रूप से बिजन्नौर जिला के मिरगीपुर गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया. उक्त जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने संवाददाता सम्मेलन में दी. गुरुवार को जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि ठेका कंपनी एसबीइपीएल में लूट की घटना के बाद अजय फरार हो गया था. इस कांड में शामिल अन्य आरोपी अजीत बेहरा, सूरज और बाबू सरदार को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बुधवार की रात पुलिस को जानकारी मिली कि बिरसानगर के हुरलुंग क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस जब वहां पहुंची, तो देखा कि एक युवक पैदल जा रहा है. पुलिस को देखकर वह भागने लगा. हालांकि पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान अजय के पास से पुलिस को एक देसी कट्टा और गोली मिली. पूछताछ के क्रम में अजय ने पुलिस को बताया कि वह सरायकेला में एक होटल में काम करता है और लूट-छिनतई की घटना को अंजाम देता है. वह आज भी एक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर जा रहा था.

शहर के व्यवसायी से रंगदारी मांगता था अजय

सिटी एसपी ने बताया कि अजय सिंह पूर्व में भी जेल जा चुका है. वह इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर रंगदारी मांगने का काम करता है. रंगदारी मामले में वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. अजय के खिलाफ बागबेड़ा और बिरसानगर थाना में केस दर्ज है. 10 नवंबर को घटना को अंजाम देने के बाद वह जमशेदपुर से बाहर चला गया था. फिर कुछ दिन पूर्व ही वह शहर लौटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है