Jamshedpur news. सलगाझरी में बिरसा मुंडा ट्रस्ट ने सखुआ व सगवान के पौधे लगाये

सभी ने पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 5, 2025 5:48 PM

Jamshedpur news.

सलगाझरी स्थित आदिवासी कला सांस्कृतिक स्थल में बिरसा मुंडा आदिवासी कल्याण ट्रस्ट ने नुवोको विस्टास जोजोबेड़ा के सहयोग से पौधरोपण किया. नुवोको विस्टा सीमेंट प्लांट जोजोबेड़ा के प्लांट हेड दीपक सरकार, एचआर हेड राजीव मिश्रा, पर्यावरण हेड अनुपम कुमारी, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, मुखिया सुनीता नाग, मुखिया प्रभुराम मुंडा व मुखिया रंजीत सिंह ने सांस्कृतिक स्थल पर सामूहिक रूप से सखुआ व सागवान का पौधरोपण किया. इस दौरान सभी ने पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामसिंह मुंडा, रामसिंह मुंडा, अभिजीत चटर्जी, प्रकाश सांडिल, रुद्र मुंडा, तुलसी महतो, संजय सिंह, राहुल सिंह, रमाकांत करवा, गौतम सामंत, बबलू करुवा, किशोर महतो, किशन मुर्मू, जकता सोरेन समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है