Jamshedpur News : धनबाद से 07 ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा के लिए 31 को रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन
Jamshedpur News : रेलवे मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित "देखो अपना देश " और "एक भारत श्रेष्ठ भारत " की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है.
जमशेदपुर से भी लोग कर सकते हैं सफर, तैयारियां अंतिम चरण में
Jamshedpur News :
रेलवे मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित “देखो अपना देश ” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत ” की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. 31 मई को धनबाद से 07 ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा के लिए यह ट्रेन रवाना होगी. यह ट्रेन हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशनों से होते हुए जायेगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे. इसकी अधिकारिक जानकारी आइआरसीटीसी टूरिज्म के चीफ सुपरवाइजर किंकर राय चौधरी और असिस्टेंट मैनेजर एम दत्ता ने संवाददाता सम्मेलन में दी. इन लोगों ने बताया कि 12 रातें व 13 दिनों की इस यात्रा में उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर) सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), शिर्डी (साईं बाबा दर्शन) एवं नासिक (श्री त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग), पुणे (भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग), औरंगाबाद (घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग) के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा.इसके लिए यात्रियों को महज 23,575 रुपये प्रति व्यक्ति (स्लिपर इकॉनामी श्रेणी), एवं 39,990 रुपये प्रति व्यक्ति (3 एसी कंफर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा. आइआरसीटीसी की ओर से पेश किये गये इस टूर का लाभ टाटानगर के यात्री भी ले सकेंगे. उनके लिए टाटा-धनबाद ट्रेन उपलब्ध है, जिसकी बुकिंग कर लोग धनबाद से यह ट्रेन आसानी से पकड़ सकते हैं. इच्छुक लोग आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
