बंगाल क्लब चुनाव: अब दो सीट महिलाओं के लिए आरक्षित, सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित

साकची स्थित बंगाल क्लब की रविवार को क्लब सभागार में वार्षिक आमसभा हुई. इसमें सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किये गये. अब वर्ष 2023 में होने वाले चुनाव में 19 सदस्य चुने जायेंगे.

By Prabhat Khabar | September 19, 2022 1:30 PM

जमशेदपुर: साकची स्थित बंगाल क्लब की रविवार को क्लब सभागार में वार्षिक आमसभा हुई. इसमें सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किये गये. अब वर्ष 2023 में होने वाले चुनाव में 19 सदस्य चुने जायेंगे. जिसमें दो सीट महिलाओं के लिए रिजर्व रहेगी. पिछली वार्षिक आमसभा में 19 सदस्य चुने जाने का प्रस्ताव पारित हो चुका था. इस बार दो सीट महिलाओं के लिए पारित किया गया.

साथ ही गवर्निंग काउंसिल का टर्म वर्ष 2023-25 कर दिया गया. कोरोना काल की वजह से टर्म को छह महीने बढ़ाया गया. इसके अलावा आमबगान में होने वाली दुर्गा पूजा के नाम में अगले वर्ष से आयोजक बंगाल क्लब जोड़ा जायेगा. इस प्रकार इसका नाम होगा, जमशेदपुर सार्वजनिक पूजा कमेटी, आयोजक बंगाल क्लब. ये सारे प्रस्ताव महासचिव देवाशीष नाहा ने रखे. जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. इस दौरान कुछ सदस्यों ने फाइनांस, चित्रकला से संबंधित व अन्य सवाल किये. जिसका जवाब देकर सदस्यों को संतुष्ट किया गया.

अध्यक्ष तापोस मित्रा ने स्वागत भाषण दिया. महासचिव देवाशीष नाहा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर अंशुमान चौधरी, सामंतो कुमार, उत्तम भट्टाचार्य, आशीष मजूमदार, सोमो सेन, अचिंतो कुमार, डीबी पाल व अन्य मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version