Baghbera sports news : प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में मनीषा, युवराज व अनन्या ने जीते पदक
नोवामुंडी के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में विद्या भारती झारखंड की ओर से 36वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर. नोवामुंडी के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में विद्या भारती झारखंड की ओर से 36वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए. इस प्रतियोगिता के जैवलिन थ्रो में मनीषा कुमारी को प्रथम पुरस्कार, हैमर थ्रो में युवराज ठाकुर तृतीय, लंबी कूद में अनन्या वर्मा तृतीय, हडल में रिया यादव तृतीय, रिले 4×100 मीटर में अनन्या वर्मा, रिया यादव, प्रतिमा मुर्मू तथा जाह्नवी सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इस उपलब्धि पर विजेता सभी खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर खेल शिक्षक राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, नीलम, रेखा व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
