Jamshedpur News : एसडीओ से मिले बागबेड़ावासी, क्षेत्र की साफ-सफाई की मांग की

Jamshedpur News : बागबेड़ा क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार से उनके कार्यालय में जाकर मिला.

By RAJESH SINGH | April 3, 2025 7:52 PM

Jamshedpur News :

बागबेड़ा क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार से उनके कार्यालय में जाकर मिला. इस दौरान विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में कहा कि बागबेड़ा-कीताडीह क्षेत्र मजार के पास, गांधीनगर हनुमान मंदिर के पास, रामनगर हनुमान मंदिर के पास, कीताडीह त्रिमूर्ति चौक शिव मंदिर के पास, बागबेडा थाना के पास समेत अन्य कई जगहों पर कचरा का अंबार है. रामनवमी का अखाड़ा जुलूस, चैती दुर्गा पूजा का विसर्जन जुलूस उक्त मार्ग से ही होकर गुजरता है. इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त जगहों की साफ-सफाई करायी जाये. अनुमंडलाधिकारी ने इसको लेकर जुगसलाई नगरपालिका एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है. प्रतिनिधिमंडल में उपमुखिया सुरेश निषाद, संजीत कुमार, भोला यादव, धर्मेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है