Jamshedpur News : आजादनगर : फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
Jamshedpur News : आजादनगर थाना क्षेत्र के हुसैनी मोहल्ला में फायरिंग का मुख्य आरोपी मो. इमरान उर्फ विक्की खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
शहर से बाहर भागने की फिराक में विक्की, गुप्त सूचना पर पकड़ाया
Jamshedpur News :
आजादनगर थाना क्षेत्र के हुसैनी मोहल्ला में फायरिंग का मुख्य आरोपी मो. इमरान उर्फ विक्की खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. केस का उद्भेदन करते हुये सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार विक्की खान की निशानदेही पर फायरिंग में प्रयुक्त एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है. पूर्व के विवाद में फायरिंग की घटना घटी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद विक्की तामुलिया से बस के जरिये शहर से बाहर भागने की फिराक में था. गुप्त सूचना पर आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार व उनकी टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. इस मामले में पूर्व में इमरान खान उर्फ मोनी इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.मालूम हो कि गत सोमवार की रात आपसी विवाद में विक्की खान ने हुसैनी मोहल्ला में जवाहरनगर रोड नंबर-12 निवासी मो. करीम पर फायरिंग की थी. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी. इस मामले में मो. करीम ने आजादनगर थाना में आजादनगर क्रॉस रोड नंबर-6 नूर कॉलोनी निवासी समीर खान उर्फ पप्पू, रोड नंबर-15 निवासी आबिद आलम, पप्पू का बेटा विक्की, मोनी इमरान समेत दो अन्य युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 एमएम का एक खोखा बरामद किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
