Jamshedpur news. ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

तंबाकू-मुक्त जीवन जीने के महत्व को साझा किया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 31, 2025 9:18 PM

Jamshedpur news.

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल, तमोलिया द्वारा बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्री में एक तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका उद्देश्य कर्मचारियों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करना और उन्हें सशक्त बनाना था. अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मुकेश कुमार ने इस सत्र का संचालन किया, जिसमें तंबाकू से जुड़े स्वास्थ्य जोखिम एवं तंबाकू जनित रोगों की शीघ्र पहचान की चर्चा की गयी. फैसिलिटी डायरेक्टर ए धर्मा राव ने तंबाकू छोड़ने और एक स्वस्थ, तंबाकू-मुक्त जीवन जीने के महत्व को साझा किया. इस दौरान अस्पताल व इंडस्ट्री के कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है