झारखंड में बदलते मौसम के साथ बढ़ रही दमा व हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या, ऐसे रहें सतर्क

झारखंड में बदलते मौसम के साथ-साथ सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. इन दिनों सबसे ज्यादा जमशेदपुर में दमा व हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या देखने को मिल रही है.

By Nutan kumari | November 26, 2022 1:54 PM

Jamshedpur News: बदलते मौसम के साथ दमा व हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में हर दिन 100 से अधिक मरीज सर्दी व खांसी की शिकायत लेकर आ रहे. सर्दी, खांसी, सांस लेने में परेशानी और सीने में जकड़न, तेज सांस लेने पर पसीने के साथ बेचैनी, सिर भारी रहना, जल्दी-जल्दी सांस लेने पर थकावट महसूस करने की शिकायत आम है. गंभीर स्थिति में लोगों को भर्ती करने की सलाह दी जा रही है.

इन बातों का रखें ध्यान

  • भीड़ व प्रदूषण से बचें

  • धूम्रपान वाली जगह नहीं जायें

  • गर्म कपड़े पहनें.

  • पानी का सेवन ज्यादा करें

  • ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रोल पर नियंत्रण रखें

  • बार-बार हाथ धोयें

  • धुंआ वप्रदूषण से बचें

  • खूब ठंडी हवा में व्यायाम नहीं करें

Also Read: देवघर के जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में खुलेंगी 19 नयी यूनिट, JIADA ने निवेशकों को आवंटित की 30 एकड़ जमीन
सूजन से सांस लेने में होती है परेशानी

डॉ. बलराम झा ने बताया कि सर्दियों में सांस नली में सूजन आने से फेफड़ों तक जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है. इससे दमा के मरीजों की सांस फूलने लगती है. ऐसे मरीज को इन्हेलर साथ लेकर चलना चाहिए. एमजीएम के मेडिसिन ओपीडी में 15 से 25 नवंबर तक आये 1610 मरीजों में 20 प्रतिशत में दमा व सांस फूलने की शिकायत थी.

Also Read: झारखंड के लोगों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए नहीं जाना होगा बाहर, TMH में ही मिलेगी सारी सुविधाएं
एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में पहुंचे मरीज

तिथि मरीज

  • 15 नवंबर 137

  • 16 नवंबर 195

  • 17 नवंबर 156

  • 18 नवंबर 149

  • 19 नवंबर 120

  • 21 नवंबर 184

  • 22 नवंबर 201

  • 23 नवंबर 160

  • 24 नवंबर 173

  • 25 नवंबर 135

ठंड में बढ़ती है एलर्जी

डॉ उमेश खां ने बताया कि मौसम बदल रहा है. दिन में धूप की वजह से मौसम गर्म रहता है जबकि सुबह-शाम ठंड रहती है. इससे बच्चों व बुजुर्गों में दमा व दूसरी बीमारियां बढ़ रही है. ठंड में एलर्जी बढ़ती है. सभी प्रकार के वायरस सक्रिय हो जाते है. इससे तरह-तरह की बीमारी होती है. इस मौसम में किसी भी बीमारी में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.