ASMITA JHARKHAND BADMINTON LEAGUE: सारा, मनीषा, अनन्या व अनुष्का फाइनल में
मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित अस्मिता झारखंड बैडमिंटन लीग के तीसरे दिन अंडर-17, अंडर-19 व सीनियर वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये.
जमशेदपुर. मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित अस्मिता झारखंड बैडमिंटन लीग के तीसरे दिन अंडर-17, अंडर-19 व सीनियर वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये. जमशेदपुर की सारा शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 व सीनियर वर्ग के फाइनल में अपनी जगह पक्की की. अंडर-19 आयु वर्ग के सेमीफाइनल में सारा ने वैभवी श्रीवास्तव को 21-19, 21-15 से मात दी. अंडर-19 वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में रांची की अनन्या सिंह ने लातेहार की अनु सृष्टि को मात दी. सीनियर वर्ग के पहले सेमीफाइनल में रांची की मनीषा रानी तिर्की ने धनबाद की अनामिका घोष को शिकस्त दी. दूसरे सेमीफाइनल में जमशेदपुर की सारा ने गुमला की अहाना तिग्गा को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. वहीं, अंडर-17 आयु वर्ग के पहले सेमीफाइनल में वैभवी श्रीवास्तव ने अनुष्का कच्छप को हराया. दूसरे सेमीफाइनल में अनन्या सिंह ने अनु सृष्टि के खिलाफ जीत हासिल की. बालिकाओं के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता का फाइनल सोमवार को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
