ASMITA BADMINTON LEAGUE JHARKHAND: पांचवें राउंड में सारा शर्मा ने अनु को हराया

मोहन आहूजा स्टेडियम में चल रही अस्मिता वीमेन बैडमिंटन लीग के दूसरे दिन कई शानदार मुकाबले खेले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 10:17 PM

जमशेदपुर. मोहन आहूजा स्टेडियम में चल रही अस्मिता वीमेन बैडमिंटन लीग के दूसरे दिन कई शानदार मुकाबले खेले गये. अंडर-19 बालिका वर्ग के पांचवें राउंड में जमशेदपुर की सारा शर्मा ने लातेहार की अनु सृष्टि उरांव को 15-10, 15-01 से हराया. पांचवें राउंड के अन्य मुकाबले में खूंटी की शबनम आइंड व देवघर की सृष्टि सुमन ने जीत हासिल की. अंडर-19 पांचवें राउंड में जमशेदपुर की वैभवी ने भी जीत हासिल की. वहीं, अंडर-17 वर्ग के पांचवें राउंड के मैच में रितिका कुमारी ने गिरिशा सरकार को हराया. अंडर-17 वर्ग के अन्य मैच में अनुष्का कच्छप व रांची की अनन्या सिंह ने जीत हासिल की. सीनियर महिला वर्ग के चौथे राउंड में पूर्वी सिंहभूम की सारा शर्मा ने रामगढ़ की कनिष्क रानी को मात दी. 10 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिले से 50 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को स्पोटर्स ऑथिरिटी ऑफ इंडिया का समर्थन हासिल है. मोहन आहूजा स्टेडियम में मना महिला दिवस अस्मिता बैडमिंटन लीग के दौरान मोहन आहूजा स्टेडियम में महिला दिवस मनाया गया. प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही प्रतिभागियों के बीच बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पर्यवेक्षक गुंजन बेनाली और जेबीए के सचिव के प्रभाकर राव ने मिठाइयां बांटी. साथी उन्होंने बालिकाओं को आने वाले चुनौती के लिए तैयार रहने के लिए भी प्रेरित किया. मौके पर साइ के पर्यवेक्षक सोमेंद्र शर्मा व टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर के वरीय कोच विवेक शर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है