Asmita Athletics League At Jrd Tata Sports Complex : अस्मिता एथलेटिक्स लीग में 128 बालिकाएं हुईं शामिल

पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को अस्मिता एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | November 20, 2025 8:16 PM

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को अस्मिता एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया गया. इसमें पूरे जिले से अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग की कुल 128 बालिका एथलीटों ने हिस्सा लिया. ट्रायथलॉन ग्रुप-ए में सोनाक्षी लकड़ा पहले स्थान पर रही. ट्रायथलॉन ग्रुप बी में राधा कुमारी पहले, रुपाली हांसदा दूसरे व नाव्या मुखी तीसरे स्थान पर रही. ट्राथलॉन ग्रुप सी में बबिता पहले, ब्यूटी दूसरे व जरीन परवीन तीसरे स्थान पर रही. अंडर-16 बालिका वर्ग 60 मीटर दौड़ में सुदीप्ता घोष पहले, शगुन ठाकुर दूसरे व रितिका श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रही. पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग के प्रबंधक सरोज लकड़ा, परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार, मैनेजर डॉ हसन इमाम मल्लिक, कोच चंदन मेहता, रवींद्रनाथ महतो व जिला एथलेटिक्स संघ के सदस्य व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है