Jamshedpur news. आसनसोल-आद्रा, झाड़ग्राम धनबाद रहेंगी रद्द और खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस री-शिड्यूल

टाटा आसनसोल बड़ाभूम मेमू शॉर्ट टर्मिनेट और पुरी-आनंद बिहार बदले मार्ग से चलेगी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 29, 2025 6:33 PM

Jamshedpur news.

एसई रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द, कई काे बदले मार्ग और कुछ को कम दूरी तक चलाने का फैसला किया है. संबंधित ट्रेनों की सूची भी रेलवे द्वारा जारी कर दी गयी है, ताकि यात्रियों को संबंधित तिथि पर यात्रा को लेकर यदि आवश्यक बदलाव करना हो, तो वे समय रहते कर सकें. रेलवे द्वारा सूचना के मुताबिक आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू (68046-68045) दो से आठ जून तक रद्द रहेगी. झाड़ग्राम धनबाद झाड़ग्राम मेमू (18019-18020) दो और चार जून को रद्द रहेगी. पटना जंक्शन से चरलापल्ली (03253) 16 और 18 जून को रद्द रहेगी. चरलापल्ली-पटना जंक्शन (07255) 18 जून को रद्द रहेगी. चरलापल्ली-पटना (07256) 20 जून को रद्द रहेगी.रेलवे ने टाटा आसनसोल बड़ाभूम मेमू पैसेंजर (68056-68060) तीन, चार, सात व आठ जून को आद्रा तक चलाने का फैसला किया है. आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी. भोजुडीह चंद्रपुरा-भोजुडीह मेमू पैसेंजर (68079- 68080) छह और आठ जून को महुदा रेलवे स्टेशन तक ही परिचालन करेगी. इसकी सेवा महुदा-चंद्रपुरा के बीच स्थगित रहेगी. इसके अलावा पुरी-आनंद बिहार (12875) को 30 मई को बदले मार्ग पर चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 30 को प्रतापगढ़-उतरेटिया जंक्शन रेलवे स्टेशन से मार्ग बदल कर अमेठी, गौरीगंज व रायबरेली के मार्ग से होकर चलेगी. टाटा हटिया एक्सप्रेस (18601) आठ जून को चांडिल, गुंडा बिहार, पारसनाथ मुरी के बजाय चांडिल, पारसनाथ- कोटशिला से मुरी होकर चलेगी.

रेलवे ने आवश्यक रेल सेवा कार्य को लेकर खड़गपुर-हटिया को री-शिड्यूल किया है. खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस (18035) दो, पांच, सात व आठ जून को निर्धारित समय से दो घंटे देर से चलेगी. हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) तीन व छह जून को हटिया से निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है