Arm wrestling at godabandha telco : आर्म रेसलिंग में 75 प्रतिभागियों ने दिखायी बाजूओं की ताकत

टेल्को में रविवार को आर्म रेसलिंग का आयोजन किया गया. इसमें 75 खिलाड़ियों ने अपने बाजूओं की ताकत दिखायी.

By NESAR AHAMAD | October 12, 2025 8:30 PM

जमशेदपुर. टेल्को घोड़ाबांधा स्थित एलाइट जिम में रविवार को आर्म रेसलिंग का आयोजन किया गया. इसमें 75 खिलाड़ियों ने अपने बाजूओं की ताकत दिखायी. अर्पण कुमार को चैंपियन ऑफ चैंपियंस के खिताब से नवाजा गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट गुरदेव सिंह, एसके तोमर , राजेंद्र पाटिल, रोहन कुमार, श्याम शर्मा व सिदेश सिंह मौजूद थे. प्रतियोगिता के दौरान चार अलग-अलग भार वर्ग में स्पर्धाएं हुई. 44-55 किलो भार वर्ग में इशु मिश्रा विजेता बने. सौरभ दूसरे व वर्धन तीसरे स्थान पर रहे. 55-65 किलो भार वर्ग में इशु डिलेन पहले, नितिक गुप्ता दूसरे व पृथ्वी कुमार तीसरे स्थान पर रहे. 65-75 किलो भार वर्ग में स्वर्णजीत पोद्दार पहले, सूरज दूसरे व अनमोल तीसरे स्थान पर रहे. 85 किलो से अधिक भार वर्ग में अर्पण कुमार विजेता, संदकर पांडे उपविजेता व सौभिक मंडल तीसरे स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है