Archery premier league chero archer won : चेरो आर्चर्स की की टीम ने दर्ज की जीत

नयी दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही आर्चरी प्रीमियर लीग में झारखंड की टीम चेरो आर्चर्स का मिला-जुला प्रदर्शन रहा.

By NESAR AHAMAD | October 8, 2025 10:25 PM

जमशेदपुर. नयी दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही आर्चरी प्रीमियर लीग में झारखंड की टीम चेरो आर्चर्स का मिला-जुला प्रदर्शन रहा. चेरो आर्चर्स की टीम ने माइटी मराठाज के खिलाफ जीत दर्ज की. वहीं, चोला चीफ्स के खिलाफ चेरो आर्चर्स को हार का सामना करना पड़ा. इस लीग में चेरो आर्चर्स की टीम ने अभी तक मात्र दो मैच जीते हैं. वहीं, चार मुकाबले में टीम को हार मिली है. चेरो आर्चर्स की टीम ने माइटी मराठाज को 2-0 से हराया. चेरो ने पहला सेट 75-73 से व दूसरा सेट 73-70 से जीतने में कामयाब रही. तीसरा सेट 77-77 अंक के साथ ड्रॉ रहा. दूसरे सेट में चेरो आर्चर्स की टीम में शामिल मैथियास ने दो बार प्रफेक्ट 10 स्कोर किया. वहीं, चोला चीफ्स की टीम ने चेरो आर्चर्स को 2-0 से मात दी. पहला दो सेट ड्रॉ रहा. दूसरे व तीसरे सेट को चोला चीफ्स की टीम अपने नाम करते हुए मैच को भी जीत लिया. इस मैच में भी चेरो आर्चर्स के मैथियास ने फरफेक्ट 10 स्कोर हासिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है