Archery premier league at new delhi : पृथ्वीराज योद्धा ने चेरो आर्चर्स को हराया

आर्चरी प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में पृथ्वीराज योद्धाज की टीम ने चेरो आर्चर्स को मात दी.

By NESAR AHAMAD | October 6, 2025 12:10 AM

जमशेदपुर. नयी दिल्ली के यमुना कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे आर्चरी प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में पृथ्वीराज योद्धाज की टीम ने चेरो आर्चर्स को मात दी. इस बेहद करीबी मुकाबले में चेरो आर्चर्स की टीम शूट-ऑफ में मामूली अंतर से हार गयी. पृथ्वीराज योद्धाओं को शूट-ऑफ में 2-0 से जीत मिली. पहला सेट चेरो की टीम ने 76 – 75 से जीता. दूसरे और तीसरे सेट को पृथ्वीराज योद्धा की टीम ने क्रमश: 77-76 व 76-75 से जीता. चौथे सेट को चेरो आर्चर्स ने 74-72 से अपने नाम किया. इस परिणाम के साथ, चेरो आर्चर्स के अब लीग में 2 जीत और 2 हार हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है