APR NAIR SPORTS MANGO : एपीआर नायर मेमो खेलकूद प्रतियोगिता में 370 बच्चे हुए शामिल

जमशेदपुर. मानगो में एपीजे कलाम हाई स्कूल के तत्वावधान में एपीआर नायर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 9:33 PM

जमशेदपुर. मानगो में एपीजे कलाम हाई स्कूल के तत्वावधान में एपीआर नायर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 370 बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, बैलून रेस, बैलेंस द बॉल , स्पून एंड मार्बल रेस और थ्रो द बॉल जैसे खेल का आयोजन हुआ. विजेताओं को समाजसेवी डॉ अफरोज शकील और ताहिर हुसैन ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता के विजेता को मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर रफत आरा, हैनैना नसीम, अनु, सुनील पांडे, मो शाहिद अख्तर, रिजवान, फरहत, शिगूफा मोइन मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है