Apr Nair Inter School Cricket Tournament From 15th December: एपीआर नायर इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 15 दिसंबर से
अमन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मानगो गांधी मैदान में एपीआर नायर इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर से किया जायेगा.
जमशेदपुर. अमन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मानगो गांधी मैदान में एपीआर नायर इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर से किया जायेगा. उक्त जानकारी एक प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील व डॉ प्रतीश राही ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें घाटशिला व चाकुलिया की भी टीमें शामिल है. प्रतियोगिता के दौरान बालिकाओं के लिए भी मैच होंगे. बालिका वर्ग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी मैच टेनिस बॉल क्रिकेट से खेले जायेंगे. लगभग एक महीने तक चलने वाली इस लंबे इस क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता को नकद पुरस्कार के साथ-साथ एपीआर नायर ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा. वहीं, उपविजेता व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को भी नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जायेगी. इसके अलावा खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे. टूर्नामेंट में केवल स्कूल की ही टीमें हिस्सा लेंगी. इसलिए नि:शुल्क इंट्री रखी गयी है. प्रत्येक मैच 10-10 ओवर के खेले जायेंगे. स्कूल के समय को देखते हुए रोजाना एक-एक मैच ही होगा. मौके पर मो ताहिर हुैसन, रफत आरा और अली रजा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
