Andhra Pardesh beat Jharkhand at ranji trophy match : आंध्र प्रदेश ने झारखंड को पारी व 81 रन से हराया
आंध्र प्रदेश की टीम ने कीनन स्टेडियम में खेले गये रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-ए के एक मैच में झारखंड को एक पारी व 81 से हरा दिया है.
जमशेदपुर. आंध्र प्रदेश की टीम ने कीनन स्टेडियम में खेले गये रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-ए के एक मैच में झारखंड को एक पारी व 81 से हरा दिया है. जीत के साथ आंध्र प्रदेश को बोनस अंक सहित कुल सात अंक मिले. आंध्र प्रदेश की टीम ग्रुप-ए अंक तालिका में कुल 22 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. वहीं, झारखंड की टीम अंक तालिका में 18 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. मैच के चौथे दिन झारखंड की टीम अपने मंगलवार के स्कोर दो विकेट पर 34 रन से आगे खेलते हुए 158 रन पर ऑल आउट हो गयी. झारखंड की ओर से दूसरी पारी में भी शरणदीप सिंह भाटिया सर्वोच्च स्कोरर रहे. पहली पारी में शतक जड़ने वाले शरणदीप ने दूसरी पारी में 65 रन बनाये. आंध्र प्रदेश की ओर से सौरभ कुमार ने 47 रन देकर पांच विकेट लिये. त्रिपुराना विजय ने 39 रन पर तीन विकेट चटकाए. मैच में दोहरा शतक (247 रन) बनाने वाले अभिषेक रेड्डी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. जमशेदपुर मेरे लिए लक्की रहा : अभिषेक रेड्डी अपने डेब्यू के 10 साल के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक लगाने वाले अभिषेक रेड्डी ने प्रभात खबर से बात-चीत करते हुए कहा कि जमशेदपुर मेरे लिए लक्की रहा. मुझे अपनी पूरी जिंगदी कीनन की यह पारी याद रहेगी. उन्होंने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से 70, 80 व 90 रनों का स्कोर कर रहे थे. लेकिन, उसको शतक में बदल नहीं पा रहे थे. लेकिन, 25 फर्स्ट क्लास मैच के बाद मैं ऐसा कर पाया. इसके लिए मैच कोच व अपने टीम मेंबर्स का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया. वरिष्ठ खिलाड़ियों ने हर मैच में फ्रंट कैमरे की मांग की मैच के दौरान अंपायर के कई फैसले को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. झारखंड के कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बीसीसीआइ से मांग की कि वह हर मैच में फ्रंट कैमरा की व्यवस्था करे. चाहे उस मैच में लाइव टेलिकास्ट क्यों नहीं हो रहा हो. जिससे कॉट बिहाइंड, स्लिप कैचिंग, शॉर्ट मिडविकेट पर कैच को लेकर कोई विवाद न हो. मैदानी अंपायर को शक होने पर वह थर्ड अंपायर की भी मदद ले सके. अब 22 जनवरी से शुरू होगा रणजी ट्रॉफी का दूसरा फेज रणजी ट्रॉफी का दूसरा फेज 22 नवंबर से शुरू होगा. झारखंड की टीम 22 जनवरी से मेरठ में उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपना अगला रणजी मैच खेलेगी. वहीं, इस डेढ़ महीने के दौरान झारखंड टीम सैयद मुश्ताक अली व विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आयेगी. झारखंड के कप्तान विराट सिंह ने कहा कि हम ह्वाइट बॉल क्रिकेट की तैयारी में शुक्रवार से जुट जायेंगे. हमारे पास ह्वाइट बॉल के कई अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
