Akash mahto won mendal in archery tournament : शिशु विद्या मंदिर के आकाश ने जीता रजत पदक

जमशेदपुर. विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से 12-15 अक्तूबर तक कुरुक्षेत्र में अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया.

By NESAR AHAMAD | October 15, 2025 10:04 PM

जमशेदपुर. विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से 12-15 अक्तूबर तक कुरुक्षेत्र में अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर के प्रतिभाशाली तीरंदाज आकाश महतो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया. आकाश महतो ने बालक वर्ग के अंडर-14 इंडियन राउंड के 30 मीटर वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया. आकाश ने पदक जीतने के साथ ही स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआइ) के नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी पात्रता हासिल कर ली है. वह इस प्रतियोगिता में विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेंगे. एसजीएफआइ नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 18-19 नवंबर तक वाराणसी में होगा. प्रधानाचार्य अभिलाष गिरी ने विजेता खिलाड़ी आकाश को बधाई दी. उन्होंने भरोसा जताया कि वह एसजीएफआइ में भी अपना प्रदर्शन दोहराने में कामयाब रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है