Aiwc School’s Annual Sports day Celebrated : रोहिणी हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

जमशेदपुर. एआइडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को आयोजित किया गया.

By NESAR AHAMAD | November 20, 2025 8:29 PM

जमशेदपुर. एआइडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में रोहिणी हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. आर्यभट्ट हाउस उपविजेता बना. क्लास नर्सरी से लेकर यूकेजी के छात्रों ने शानदार ड्रिल प्रस्तुत किये. इन छात्रों के ग्रुप को बेस्ट ड्रिल का खिताब दिया गया. बेस्ट मार्च पास्ट का खिताब अग्नि हाउस को दिया गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय पैरा शटलर उमेश विक्रम कुमार और सिदगोड़ा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार मौजूद थे. मौके पर स्कूल मैनेजटमेंट कमेटी की चैयरपर्सन पारुल मंगल, सचिव डॉ केटी भठेना, प्राचार्या जसबीर कौर व अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है