super cup held at jamshedpur : शहर में पहली बार होंगे सुपर कप के मुकाबले

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से 25 अक्तूबर से लेकर 22 नवंबर तक सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | September 11, 2025 10:57 PM

जमशेदपुर. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से 25 अक्तूबर से लेकर 22 नवंबर तक सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. सुपर कप के एक ग्रुप का मैच जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जायेंगे. टूर्नामेंट में आइएसएल की कुल 13 और आइलीग की छह टीम हिस्सा लेगी. संभवतः यह लीग कम नॉकआउट इवेंट होगा. जमशेदपुर में ग्रुप स्टेज के कुल छह मैच खेले जायेंगे. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम गत वर्ष इस टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी. सुपर कप एआइएफएफ के कैलेंडर का अंतिम टूर्नामेंट था. लेकिन, एआइएफएफ व एफएसडीएल (फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड) के बीच एमआरए (मास्टर राइट एग्रिमेंट) के रिन्युअल को लेकर चल रहे विवाद के कारण आइएसएल की शुरुआत में देरी हो रही है. इसलिए आइएफएफ अपने सीजन की शुरुआत सुपर कप से करना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है