Jamshedpur news. मुखी समाज के शैक्षणिक स्तर सुधारने की पहल करे प्रशासन : रवि मुखी

जाति प्रमाण पत्र के अभाव में सरकारी सुविधा से समाज के छात्र वंचित

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 20, 2025 7:40 PM

Jamshedpur news.

मुखी समाज जमशेदपुर के युवा विंग द्वारा मंगलवार को उपायुक्त से मुलाकात कर समाज के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है. युवा टीम के रवि मुखी ने कहा कि समाज के छात्र जो शिक्षा हासिल करने में पिछड़ रहे हैं. उनके लिए आवश्यक कदम उठाये जाने की जरूरत है. प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए कि आखिर दशकों बाद भी मुखी समाज के छात्र पढ़ाई में क्यों पिछड़ जा रहे हैं. जाति प्रमाण पत्र के अभाव में सरकारी सुविधा से समाज के छात्र वंचित रह जा रहे हैं, इसलिए वे मांग करते हैं कि सीएसआर फंड से समाज के छात्रों को सहायता प्रदान की जानी चाहिए. उपायुक्त ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में बारीडीह मुखी समाज के महामंत्री सन्नी मुखी, अरविंद मुखी, गौरव मुखी के साथ सुमंत मुखी, विक्की मुखी, रिंकू मुखी भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है