Jamshedpur news. टाटानगर स्टेशन में मालगाड़ी पर चढ़कर हाइटेंशन तार छूने से झुलसे युवक की मौत

तीन अप्रैल को शाम करीब साढ़े सात बजे प्लेटफॉर्म पर तीन व चार के बीच से दौड़ने लगा और खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया था

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 15, 2025 10:11 PM

Jamshedpur news.

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पर चढ़कर ओएचइ तार (हाइटेंशन वायर) को छूने से झुलसे युवक की इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गयी. तीन अप्रैल को यह घटना घटी थी. करीब 12 दिनों के बाद उसने दम तोड़ दिया. मानगो उलीडीह के रोड नंबर दो निवासी महेंद्र पात्रा के पुत्र 16 वर्षीय सोनू पात्रा तीन अप्रैल को शाम करीब साढ़े सात बजे प्लेटफॉर्म पर तीन व चार के बीच से दौड़ने लगा और वहां खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया था. मालगाड़ी पर चढ़ने से वह हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया था. किसी तरह उसको आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने मिलकर उतारा था और रेलवे अस्पताल ले जाया गया था, जहां स्थिति गंभीर होने के कारण उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज बर्न यूनिट में हो रहा था. मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है