Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन से दिल्ली का शातिर अपराधी गिरफ्तार, ट्रेनों में यात्रियों को बेहोश कर करता था चोरी

Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जीआरपी ने दिल्ली निवासी एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहोश कर उनके सामान की चोरी करता था.

By RAJESH SINGH | April 26, 2025 1:17 AM

स्टेशन पर घूमने के दौरान शक के आधार पर रेल पुलिस ने उसे पकड़ा

तलाशी के दौरान पॉकेट से मिली बेहोशी की दवा, पूछताछ में उगले कई राज

Jamshedpur News :

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जीआरपी ने दिल्ली निवासी एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहोश कर उनके सामान की चोरी करता था. गिरफ्तार युवक दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र स्थित शनि बाजार रोड का रहने वाला है.रेल पुलिस को स्टेशन पर घूमते एक संदिग्ध व्यक्ति पर शक हुआ. पूछताछ के दौरान वह घबरा गया और अपनी पहचान छिपाने की कोशिश करने लगा. जब पुलिस ने उससे आधार कार्ड मांगा, तो दस्तावेज में दर्ज नाम और उसकी दी गयी जानकारी मेल नहीं खायी. इसके बाद पुलिस उसे रेल थाना ले गयी और तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एटिवन 2 एमजी की दवा बरामद हुईं, जो आमतौर पर लोगों को बेहोश करने में इस्तेमाल होती है. साथ ही उसके पास मिला मोबाइल भी चोरी का निकला.गहन पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य है, जो ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को निशाना बनाता है. गिरोह के सदस्य आमतौर पर स्लीपर कोच में सफर करते हैं, लेकिन उनका ध्यान एसी कोच से उतरने वाले यात्रियों पर रहता है. उनके हाव-भाव और सामान देखकर वे यह अंदाजा लगा लेते हैं कि किस यात्री के पास कीमती सामान है. फिर या तो दोस्ती कर उनके खाने-पीने में नशीला पदार्थ मिला देते हैं या रात के समय उन्हें बेहोश कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि गिरोह को यात्रियों के पास कीमती सामान होने की जानकारी कैसे मिलती है. आशंका जतायी जा रही है कि उनके पास कोई स्कैनिंग डिवाइस हो सकती है, हालांकि अभी तक आरोपी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पूछताछ के दौरान वह गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम तो बता रहा है, लेकिन उनकी पहचान छिपा रहा है.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है