Jamshedpur news.पुरीहासा में माझी परगना महाल ने मरांग बुरु बचाने के लिए आंदोलन की बनायी रणनीति

झारखंड के अनुसूचित क्षेत्रों में की पेसा कानून लागू करने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 6:23 PM

Jamshedpur news.

सुंदरनगर के पुरीहासा गांव में जुगसलाई तोरोप परगना आवास प्रांगण में परगना बाबा दसमत हांसदा की अध्यक्षता में माझी बाबाओं व सामाजिक प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई. तोरोप परगना दसमत हांसदा ने कहा कि 12 मार्च को गिरिडीह जिले के पिरटांड, मधुबन फुटबॉल मैदान में मरांग बुरु बचाओ अभियान के तहत जनाक्रोश महारैली आयोजित की गयी है. इसमें कोल्हान प्रमंडल से हजारों महिला-पुरुष पारंपरिक हथियारों के साथ शामिल होंगे.उन्होंने कहा कि आदिवासी संथाल समाज सृष्टि काल से मरांग बुरु में पारंपरिक पूजा करते आ रहा है, लेकिन वर्तमान समय में उसका अतिक्रमण कर लिया गया है. समाज ने सरकार व प्रशासन से इस अतिक्रमण को हटाने, दोषियों पर कार्रवाई करने और पूजा पद्धति की रक्षा की मांग की. परगना बाबा ने झारखंड के अनुसूचित क्षेत्रों में पेसा कानून लागू करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि इसके अभाव में आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन व संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है. यदि सरकार पेसा कानून लागू नहीं करती, तो आदिवासी स्वशासन के लिए उग्र आंदोलन करेंगे. बैठक में तोरोप पारानिक रामराय हांसदा, माझी बाबा वीर सिंह बास्के, लखन मुर्मू, सुखराम किस्कू, लेदेम मुर्मू, भुगलू सोरेन, पोरेश मुर्मू आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है