बनेगा इंटकवेल, लेकिन गांव में जलापूर्ति नहीं होगी

जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना में लुआबासा गांव में जलापूर्ति प्रोेजेक्ट के लिए इंटकवेल बनेगा, पाइप भी बिछेगी, लेकिन लुआबासा समेत आस-पास के चार-पांच गांव में योजना से जलापूर्ति नहीं होगी. छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के डीपीआर में इसका प्रावधान ही नहीं है. लुआबासा पंचायत में जलापूर्ति का कनेक्शन नहीं दिये जाने से स्थानीय लोग आक्रोशित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 17, 2017 5:07 AM

जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना में लुआबासा गांव में जलापूर्ति प्रोेजेक्ट के लिए इंटकवेल बनेगा, पाइप भी बिछेगी, लेकिन लुआबासा समेत आस-पास के चार-पांच गांव में योजना से जलापूर्ति नहीं होगी. छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के डीपीआर में इसका प्रावधान ही नहीं है. लुआबासा पंचायत में जलापूर्ति का कनेक्शन नहीं दिये

जाने से स्थानीय लोग आक्रोशित अौर आंदोलित हैं. यहां इंटकवेल अौर पाइल लाइन बिछाने की मंजूरी लुआबासा पंचायत ने ही दी थी, तब उन्हें यह नहीं बताया गया कि पंचायत जलापूर्ति से वंचित रहेगा.

लुआवासा के 20 हजार आबादी कनेक्शन नहीं मिलने से परेशान

Next Article

Exit mobile version