मानगो बस स्टैंड: एक साल के लिए बंदोबस्ती कल पैसा और बाहुबल भी दिखेगा!

जमशेदपुर: मानगो बस स्टैंड की बंदोबस्ती (नीलामी ) 15 फरवरी को खुली डाक से होगी. बंदोबस्ती जिला समाहरणालय सभा कक्ष में साढ़े ग्यारह बजे से होगी. बंदोबस्ती में भाग लेने के लिए सात लोगों ने टेंडर भरा है. गुरुवार को फॉर्म जमा करने की अवधि समाप्त हो गयी. बंदोबस्ती एक वर्ष (1 अप्रैल 2014 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 12:52 PM

जमशेदपुर: मानगो बस स्टैंड की बंदोबस्ती (नीलामी ) 15 फरवरी को खुली डाक से होगी. बंदोबस्ती जिला समाहरणालय सभा कक्ष में साढ़े ग्यारह बजे से होगी. बंदोबस्ती में भाग लेने के लिए सात लोगों ने टेंडर भरा है. गुरुवार को फॉर्म जमा करने की अवधि समाप्त हो गयी. बंदोबस्ती एक वर्ष (1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 ) के लिए होगी. इस दौरान सुरक्षा का व्यापक इंतजाम रहेगा.

दिखेगा बाहुबल

बस स्टैंड की नीलामी में पैसे के साथ बाहुबल देखने को मिल सकता है. राजनेता से लेकर माफिया बस स्टैंड की नीलामी में रुचि दिखा रहे हैं. खुफिया विभाग ने बंदोबस्ती को लेकर बाहुबलियों में टकराव की आशंका जतायी है.

35 लाख से होगी नीलामी
जेएनएसी की ओर से नीलामी की रकम 35 लाख रुपये निर्धारित की गयी है. ज्यादा बोली लगाने वाले के नाम स्टैंड की बंदोबस्ती होगी.