राज्य में दिसंबर माह में बहाल होंगे 80 एमओ
जमशेदपुर. राज्य में खाद्य-आपूर्ति व सार्वजनिक विभाग में दिसंबर में 80 एमओ (मार्केटिंग अॉफिसर) बहाल होंगे, बहाली की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. एमओ साक्षात्कार अौर ट्रेनिंग के बाद योगदान देंगे. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने प्रभात खबर को यह जानकारी दी.... जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में सात एमओ के स्वीकृत पद के विरुद्ध मात्र […]
जमशेदपुर. राज्य में खाद्य-आपूर्ति व सार्वजनिक विभाग में दिसंबर में 80 एमओ (मार्केटिंग अॉफिसर) बहाल होंगे, बहाली की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. एमओ साक्षात्कार अौर ट्रेनिंग के बाद योगदान देंगे. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने प्रभात खबर को यह जानकारी दी.
जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में सात एमओ के स्वीकृत पद के विरुद्ध मात्र चार एमओ कार्यरत हैं. फिलहाल सरकार ने एक अतिरिक्त एमओ को प्रतिनियुक्ति पर भेजा है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम जिले में चीनी की अनियमित आपूर्ति के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार ने चीनी आपूर्ति के लिए टेंडर के माध्यम से एजेंसी बहाल की है, कमी या गड़बड़ी होने पर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
कदमा : दुकानदारों की मंत्री से शिकायत
कदमा बाजार में दुकानदारों द्वारा सब्जी की मनमानी कीमत वसूल की जा रही है. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने खाद्य-आपूर्ति मंत्री सरयू राय से की है. मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने पटमदा अौर आसपास के गांव से आकर सब्जी बेचने वाले को जबरन बाजार के अंदर बैठने का आदेश दिया था, जो अव्यावहारिक था. ऐसा किस परिस्थिति में हुआ, यह देखा जायेगा, अौर जरूरत पड़ी तो पुराने सिस्टम को बहाल किया जायेगा. जिससे सब्जी खरीदने में आम लोगों को परेशानी नहीं हो.
