कार के लिए 1.75 लाख व दोपहिया पर अधिकतम 40 हजार लोन

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों को घरेलू सामान खरीदने के लिए 1 लाख 75 हजार रुपये तक का बिना ब्याज का लोन मिलेगा. कंपनी की ओर से दो पहिया वाहन, एसी, पोर्टेबल जेनरेटर, इनवर्टर, लैपटॉप, डेस्कटॉप, प्रिंटर से लेकर अलमारी, फर्नीचर, गैस ओवेन, स्मार्ट फोन, टीवी, होम थियेटर, माइक्रोवेव ओवेन, वाशिंग मशीन समेत कई उपकरणों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2016 7:56 AM
जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों को घरेलू सामान खरीदने के लिए 1 लाख 75 हजार रुपये तक का बिना ब्याज का लोन मिलेगा. कंपनी की ओर से दो पहिया वाहन, एसी, पोर्टेबल जेनरेटर, इनवर्टर, लैपटॉप, डेस्कटॉप, प्रिंटर से लेकर अलमारी, फर्नीचर, गैस ओवेन, स्मार्ट फोन, टीवी, होम थियेटर, माइक्रोवेव ओवेन, वाशिंग मशीन समेत कई उपकरणों को खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है. इसके लिए सीनियरिटी के हिसाब से कर्मचारियों को बिना ब्याज का लोन मिलता है.

इसकी रिकवरी कंपनी की ओर से 60 माह में आसान किश्तों में वसूला जाती है. 1 लाख 75 हजार रुपये तक की खरीददारी करने की इजाजत दी गयी है. इसके लिए एक सितंबर 2016 से नया फाॅर्मूला को लागू किया गया है. कंपनी के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (पीइओ) अविनाश गुप्ता के हस्ताक्षर से जारी इस सरकुलर में कहा गया है कि राशि लेने वाले कर्मचारियों को राहत और महंगाई को देखते हुए यह बदलाव किया गया है. सामान की कुल राशि का 75 फीसदी या 1 लाख 75 हजार रुपये तक का लोन ही दिया जा सकता है, जो न्यूनतम होगा, वह राशि प्रदान कर दी जायेगी.

टाटा स्टील
आइटम का नाम लोन लिमिट
कार 1, 75, 000 रुपये
दोपहिया 40, 000 रुपये
फ्रीज 15,000 रुपये
एयर कंडिशनर 18, 000 रुपये
पोर्टेबल जेनरेटर/इनवर्टर 12, 000 रुपये
लैपटॉप/डेस्कटॉप प्रिंटर 35, 000 रुपये
अलमारी, फर्नीचर, गैस ओवेन, स्मार्ट फोन, टीवी, होम थियेटर सिस्टम, माइक्रोवेव ओवेन, वाशिंग मशीन आिद
20,000 रुपये

Next Article

Exit mobile version