नाले की दीवार टूटी, गंदा पानी सड़क पर

जमशेदपुर : मानगो दाईगुट्टू नाई समाज कल्याण समिति भवन के पीछे नाले की दीवार टूट जाने से गंदा पानी व कीचड़ सड़कों पर फैल रहा है. स्थानीय लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल है. आशंका है कि बारिश होने पर नाले का पानी उफनेगा तब गंदा पानी घरों में घुस सकता है. स्थानीय निवासी संतल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 8:54 AM
जमशेदपुर : मानगो दाईगुट्टू नाई समाज कल्याण समिति भवन के पीछे नाले की दीवार टूट जाने से गंदा पानी व कीचड़ सड़कों पर फैल रहा है. स्थानीय लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल है. आशंका है कि बारिश होने पर नाले का पानी उफनेगा तब गंदा पानी घरों में घुस सकता है.
स्थानीय निवासी संतल कुमार ने बताया कि नाले के ऊपर पुलिया बनी हुई है अौर दोनों अोर से रास्ता है. लेकिन बायीं अोर से नाले की दीवार गिर जाने के कारण क्षेत्र के लोगों को समस्या उत्पन्न हो गयी है. शनिवार को टयूशन पढ़ने जा रहा बच्चा नाले में गिर गया था जिसे वहां मौजूद लोगों ने बचाया. संतल कुमार ने बताया कि मानगो अक्षेस को इसकी जानकारी दी गयी थी, लेकिन अक्षेस स्थायी इंतजाम नहीं कर फौरी व्यवस्था कर रहा है.