कड़ा फैसला: टायो से 50 अधिकारी हटाये गये

जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स को बंद करने के तहत कंपनी के करीब 50 अधिकारियों को काम से हटा दिया गया है. अधिकारियों से लगातार इस्तीफा लिया जा रहा है.... इसके तहत 150 और अधिकारियों को भी हटाया जायेगा. कुल 200 अधिकारियों को काम से हटाने की तैयारी की गयी है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 8:34 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स को बंद करने के तहत कंपनी के करीब 50 अधिकारियों को काम से हटा दिया गया है. अधिकारियों से लगातार इस्तीफा लिया जा रहा है.

इसके तहत 150 और अधिकारियों को भी हटाया जायेगा. कुल 200 अधिकारियों को काम से हटाने की तैयारी की गयी है, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इन सारे अधिकारियों को उनके पूरे कार्यकाल का जोड़कर साल भर में कुल 15 दिन का ही वेतन के हिसाब देकर कंपनी से हटाया जा रहा है यानी अगर कोई अधिकारी 10 साल से कंपनी में काम कर रहा था तो उसको 150 दिनों का ही वेतन देकर कंपनी से हटाया जा रहा है, जिसके लिए सारे अधिकारियों को नोटिस दे दिया गया है.

ऑफिसर को लेकर पहले से ही यह प्रावधान है कि कभी भी कंपनी से उनको कुछ दिनों के सेटलमेंट और नोटिस के साथ हटाया जा सकता है, जिसके तहत ही यह कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, इसको लेकर कोई भी अधिकारी अधिकारिक तौर पर कुछ कहने को तैयार नहीं है. मैनेजमेंट के रुख को लेकर सारे लोग गुस्से में है.