साथी को छोड़ने की मांग पर साकची थाना गेट पर जमे रहे गुलगुलिया

जमशेदपुर: साकची में पुलिसकर्मी गौतम कुमार साहू के घर चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये गुलगुलिया सदस्य के परिजनों ने गुरुवार को दिनभर साकची गेट के समक्ष डेरा डाले रखा.... गोद में बच्चा लिये 15-16 की संख्या में गुलगुलिया हिरासत में लिये गये साथी को छुड़ाने का प्रयास करते रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 8:31 AM
जमशेदपुर: साकची में पुलिसकर्मी गौतम कुमार साहू के घर चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये गुलगुलिया सदस्य के परिजनों ने गुरुवार को दिनभर साकची गेट के समक्ष डेरा डाले रखा.

गोद में बच्चा लिये 15-16 की संख्या में गुलगुलिया हिरासत में लिये गये साथी को छुड़ाने का प्रयास करते रहे. कई बार थानेदार से अनुरोध किया, लेकिन पुलिस अपनी कार्रवाई पर अड़ी रही. मालूम हो कि एक मई को गौतम कुमार साहू के घर से अज्ञात चोरों ने नकद 1.40 लाख रुपये समेत 15 लाख के आभूषण से भरा बैग चोरी कर लिया था. चोर मोबाइल भी साथ ले गये हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस इसी मामले में तीन अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.