पानी के लिए किया प्रदर्शन
आदित्यपुर: इस भीषण गर्मी में जहां एक ओर भूमिगत जलस्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है, वहीं स्थानीय निकाय द्वारा जलापूर्ति के लिए पहले से कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गयी है. सालडीह जैसी घनी आबादी वाली बस्ती में सभी चापाकल व कुएं सूख चुके हैं. यहां पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ […]
आदित्यपुर: इस भीषण गर्मी में जहां एक ओर भूमिगत जलस्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है, वहीं स्थानीय निकाय द्वारा जलापूर्ति के लिए पहले से कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गयी है. सालडीह जैसी घनी आबादी वाली बस्ती में सभी चापाकल व कुएं सूख चुके हैं. यहां पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है.
बुधवार को बस्ती के लोगों ने पानी की व्यवस्था के लिए एसयूसीआइ (सी) के बैनर तले नगर परिषद में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठन की ओर से नगर परिषद अध्यक्ष राधा सांडिल को संबोधित मांग पत्र भी सौंपा गया. जिसमें यहां मिनी वाटर सप्लाई योजना के तहत बोरिंग करवाकर उच्च प्रवाही यंत्र से पानी की व्यवस्था करने, खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कर उसमें उच्च प्रवाही यंत्र लगवाने व तात्कालिक व्यवस्था के तहत टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति करने की मांग की गयी है.
प्रदर्शन करने वालों में लीली दास, सुशांत सरकार, अजय खेटुआ, विष्णुदेव गिरि, विजय, विशाल, सीता मुंडारी, अजय कुमार, अंशुमन, भवानी देवी, सुशीला महतो, सगुना नाथ आदि शामिल थे.
