झामुमो विधायक कुणाल षाडांगी को मिला आदर्श युवा विधायक पुरस्कार

पुणे : पुणे में आयोजित भारतीय छात्र संसद के छठवें संस्करण में संसदीय कार्य मंत्री वैंकेया नायडू व विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन ने झामुमो विधायक कुणाल षाड़ांगी को सम्मानित किया. कुणाल षड़ांगी को "आदर्श युवा विधायक" का पुरस्कार दिया गया.षडांगी बहरागोड़ा से झामुमो विधायक है.... कुणाल षड़ांगी ने यह पुरस्कार बहरागोड़ा की जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 7:34 PM

पुणे : पुणे में आयोजित भारतीय छात्र संसद के छठवें संस्करण में संसदीय कार्य मंत्री वैंकेया नायडू व विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन ने झामुमो विधायक कुणाल षाड़ांगी को सम्मानित किया. कुणाल षड़ांगी को "आदर्श युवा विधायक" का पुरस्कार दिया गया.षडांगी बहरागोड़ा से झामुमो विधायक है.

कुणाल षड़ांगी ने यह पुरस्कार बहरागोड़ा की जनता विशेष कर युवाओं और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को समर्पित किया.उन्होंने कहा पढ़े लिखे युवा राजनीति में आये और देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्य को निभायें. हर साल आयोजित कार्यक्रम में पूरे देश से 10,000 छात्र हिस्सा लेते है.