बारीडीह में जली कार (ऋषि 27, 28, 29)

बारीडीह में जली कार (ऋषि 27, 28, 29)जमशेदपुर : बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान के बाउंड्री के बगल में खड़ी इंडिका कार में किसी ने आग लगा दी. आग इतनी तेज थी कि बगल के गैराज में रखे एक टायर तक जा पहुंची. सूचना पाकर टाटा स्टील और राज्य सरकार के दो दमकल पहुंचे. उसने आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 11:53 PM

बारीडीह में जली कार (ऋषि 27, 28, 29)जमशेदपुर : बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान के बाउंड्री के बगल में खड़ी इंडिका कार में किसी ने आग लगा दी. आग इतनी तेज थी कि बगल के गैराज में रखे एक टायर तक जा पहुंची. सूचना पाकर टाटा स्टील और राज्य सरकार के दो दमकल पहुंचे. उसने आग पर काबू पाया. आधे घंटे तक कार धू-धू कर जलती रही. इधर, सिदगोड़ा पुलिस ने मामले की जांच की. समाचार लिखे जाने तक कार मालिक का पता नहीं चल पाया था. जानकारी के मुताबिक जिस जगह में आग लगी, वहां पर कुछ आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.