लोयोला के छात्रों ने देखी एनएमएल की कार्यशैली (23 एनएमएल)
लाेयोला के छात्राें ने देखी एनएमएल की कार्यशैली (23 एनएमएल)जमशेदपुर. लाेयोला स्कूल के दसवीं के 70 छात्राें को साेमवार काे सीएसआइअार-एनएमएल को करीब से जानने का मौका मिला. छात्रों का नेतृत्व शिक्षक रश्मि गाेंडल कर रही थी. एनएमएल के वरीय वैज्ञानिक डॉ एनजी गाेस्वामी ने छात्राें काे अॉडियाे-वीडियाे के माध्यम से बदलते विज्ञान में एनएमएल […]
लाेयोला के छात्राें ने देखी एनएमएल की कार्यशैली (23 एनएमएल)जमशेदपुर. लाेयोला स्कूल के दसवीं के 70 छात्राें को साेमवार काे सीएसआइअार-एनएमएल को करीब से जानने का मौका मिला. छात्रों का नेतृत्व शिक्षक रश्मि गाेंडल कर रही थी. एनएमएल के वरीय वैज्ञानिक डॉ एनजी गाेस्वामी ने छात्राें काे अॉडियाे-वीडियाे के माध्यम से बदलते विज्ञान में एनएमएल की भूमिका की जानकारी दी. उन्हाेंने कई उदाहरण के साथ छात्राें काे बताया कि विज्ञान से जुड़कर छात्र अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं. एनएमएल के वैज्ञानिक डॉ केएल साहू, डॉ पीएन मिश्रा, डॉ एके माेहंती, डॉ एसके मैती, डॉ वीसी श्रीवास्तव, डॉ संजय कुमार, डॉ शर्मिष्ठा सागर, डॉ आरके साहु, डॉ एमके झा, डॉ अर्पिता घाेष, डॉ जीके मंडल, डॉ प्रबीर राय, डॉ पीएन मिश्रा ने छात्राें काे बदलते विज्ञान के बारे में बताया. इस दाैरान छात्र सुमैया खानम, अनुकृति यामिनी, अंतरा साहू, श्रीयाेषी गाेप, अंतरा साहू, अनुष्का, निखिल गाैरव ने कई जानकारी हासिल की.
