शक्षिा से ही दूर होगी अज्ञानता : मुफ्ती मुजीबर

शिक्षा से ही दूर होगी अज्ञानता : मुफ्ती मुजीबर (मनमाेहन दे सकता है फाेटाे)स्वर्गवासी उल्लेमाआें की याद में कपाली में पासबान ए मिल्लत का कार्यक्रम (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पासबान- ए- इसलामनगर कमेटी के तत्वावधान में रविवार काे कपाली में पहली बार स्वर्गवासी उलेमा जमशेदपुर के नाम से समाराेह आयोजित हुआ. इसमें अल्लामा अरशदुल कादरी, मुफ्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 8:18 PM

शिक्षा से ही दूर होगी अज्ञानता : मुफ्ती मुजीबर (मनमाेहन दे सकता है फाेटाे)स्वर्गवासी उल्लेमाआें की याद में कपाली में पासबान ए मिल्लत का कार्यक्रम (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पासबान- ए- इसलामनगर कमेटी के तत्वावधान में रविवार काे कपाली में पहली बार स्वर्गवासी उलेमा जमशेदपुर के नाम से समाराेह आयोजित हुआ. इसमें अल्लामा अरशदुल कादरी, मुफ्ती मुसलिम (जाे दुनिया से रुखसत कर चुके हैं) जैसी हस्तियाें पर चर्चा की गयी. समाराेह में रायपुर से आये मुफ्ती मुजीबर रहमान ने कहा कि अल्लामा अरशदुल कादरी ने शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम की. उनके द्वारा बनाये गये मदरसे आज पूरे विश्व में ज्ञान की रोशनी बिखेर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनसान काे अगर बुराई से दूर रखना है तो उसे शिक्षित हाेना जरूरी है. शिक्षित इनसान ही अपने हक आैर अधिकार काे जान पायेगा. उन्होंने कहा कि समाज की बुराइयाें काे खत्म करने के लिए बुजुर्गाें काे एक बार फिर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने युवाआें काे नशा से दूर रहने की अपील की. युवा अपनी ऊर्जा नेक कार्यों में खर्च करें : मुफ्ती रियाज अहमदगिरीडीह से आये मुफ्ती रियाज अहमद ने कहा कि युवा अपना समय अच्छे कार्याें में लगायें, जिससे समाज की तरक्की हाे. समाराेह काे पुरुलिया से आये लियाकत मेहंदी आैर इसलामनगर के माैलाना नासिर हुसैन ने भी संबाेधित किया. माैलाना नासिर हुसैन ने बताया कि बुजुर्गाें के नाम से पहली बार समाराेह का आयाेजन किया था, जिसे आपार समर्थन मिला है. इस अवसर पर हज से लाैटे हुए हाजियाें काे फूलाें काे गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर माैलाना सगीर आलम फैजी, डॉ नसीम अंसारी, हाफिज अब्दुल क्यूम, माैलाना आफताब आलम, माेहम्मद खालिद हुसैन, हाफिज जलालुद्दीन उपस्थित थे.