5th hockey india senior men national championship: पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने जीता खिताब
पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है.
जमशेदपुर. पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. शुक्रवार को नवल टाटा हॉकी एकेडमी के प्रमांगण में खेले गये फाइनल मैच में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीम ने कैग को 3-0 से हराया. दोनों टीमें पहले क्वार्टर में बराबरी पर रहीं, लेकिन दूसरे क्वार्टर में सुमित कुमार (22”) और सुदीप चिरमाको (28”) के फील्ड गोल की बदौलत पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने पहले हाफ की समाप्ति तक 2-0 की बढ़त बना ली. अंतिम क्वार्टर में, यूसुफ अफ्फान (54”) ने फील्ड गोल दागते हुए पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने मुकाबले में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. वहीं, तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में, सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड ने चारों क्वार्टरों में 1-1 से रोमांचक ड्रॉ के बाद शूटआउट में भारतीय खाद्य निगम को 3-2 से हराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
